Home छत्तीसगढ़ Chhatisgarh Board 10th 12th Result 2019 : आज एक बजे आएंगे 10वीं...

Chhatisgarh Board 10th 12th Result 2019 : आज एक बजे आएंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट

0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट का इंतजार शुक्रवार दोपहर एक बजे खत्म हो जाएगा। रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे। परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी जागरण जोश की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

10वीं 12वीं के परीक्षार्थी www.cgbse.nic.in पर परिणाम देखा जा सकता है।

इस बार इस नियमों में बदलाव करके 80 फीसद से अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को भी पुनर्मूल्यांकन कराने का प्रावधान दे दिया गया है। वहीं राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में भी 15 दिन के बाद छायाप्रति प्रति कॉपी 500 रुपये में देने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि दो साल पहले माशिमं ने नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षाओं में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में 20 प्रतिशत से कम अंक और 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों के पुनर्मूल्यांकन पर रोक लगा दी थी। इस पर हाल ही में परीक्षाफल समिति की बैठक में सदस्यों ने आपत्ति की थी कि किस तरह इस साल 80 फीसद से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का पुनर्मूल्यांकन में लगी बंदिश के कारण टापर बनने का सपना टूट रहा है।

विशेषज्ञों का कहना था कि यदि बोर्ड 21 से 80 के मध्य वाले विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देकर यह मानता है कि उनमें त्रुटि संभावित है फिर मानवीय त्रुटि तो सभी उत्तरपुस्तिकाओं में हो सकती है। इससे 20 प्रतिशत से कम अंक और 80 फीसद से अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को भी उत्तरपुस्तिका को पुनः जांच कराने का अधिकार एवं न्याय अवश्य मिलना चाहिए। आखिरकार माशिमं ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।