Home छत्तीसगढ़ रविंद्र चौबे की सेहत में सुधार, अस्पताल में किया वॉक

रविंद्र चौबे की सेहत में सुधार, अस्पताल में किया वॉक

0

रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। बुधवार को उन्होंने अस्पताल कारिडोर में वॉक की। उनके साथ अस्पताल के दूसरे सदस्य भी मौजूद हैं। इसका एक वीडियो सीएम भूपेश बघेल ने शेयर किया है। सीएम भूपेश बघेल ने रविंद्र चौबे को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बड़े भैया रविंद्र चौबे जी के स्वास्थ्य में आशातीत सुधार हुआ है। उन्हें इस तरह चहलकदमी करते देखना दिल को सुकून पहुंचाता है। उम्मीद है कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।