Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरूआत,...

छत्तीसगढ़ : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरूआत, 250 प्रकार की होंगी सुविधाएं

0

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट देशभर में पहला एयरपोर्ट बन गया है जहां पर कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत हुई है। इस कॉमन सर्विस सेंटर में 250 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। बता दें कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत यह कॉमन सेंटर शुरू हुआ है। कार्यक्रम की शुरूआत सीएसी के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी और एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय की मौजूदगी में हुई सर्विस सेंटर में नागरिक सेवाओं, पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, श्रमिक पंजीकरण, सरकार कल्याण योजना आवेदन, खाद्य लाईसेंस, ऑनलाइन बिजली भुगतान और ऑनलाइन पेंशन बीमा सहित 250 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।