Home व्यापार क्विक हील का डिजिटल लाइफस्टाइल की सुरक्षा के लिए नया सोल्यूशन

क्विक हील का डिजिटल लाइफस्टाइल की सुरक्षा के लिए नया सोल्यूशन

0

 उपभोक्ताओं, व्यवसायों और सरकार को आईटी सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए अगली पीढ़ी का सॉल्यूशन’लाइटर स्मार्टर फास्टरके लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां इसको लाँच किया। उसने कहा कि यह नया संस्करण भविष्य के लिए उत्पाद तैयार करने में निरंतर इनोवेशन की 25 साल की विरासत को रेखांकित करता है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को चुनौतियों से सुरक्षित रखना है। इस सोल्यूशन को उपभोक्ताओं की डिजिटल लाइफस्टाइल को सिक्योर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक तरह से टोटल रैंसमवेयर प्रोटेक्शन है जिसमें वेबकैम सिक्योरिटी, पोर्टेबल फाइल वॉल्ट, सेफ बैंङ्क्षकग, पैरेंटल कंट्रोल, वेब सिक्योरिटी जैसी कई अन्य फीचर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि लाइटर स्मार्टर फास्टर रेंज का लॉन्च अत्याधुनिक तकनीक के साथ साइबर स्पेस में नयी चुनौतियों से उपभोक्ताओं को बचाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी अत्याधुनिक सिक्योरिटी ऑफरिंग्स से डिजिटल सॉल्यूशंस के जरिये सबसे सुरक्षित डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।