Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : चलेगा विशेष अभियानः आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के...

छत्तीसगढ़ : चलेगा विशेष अभियानः आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए नहीं भटकेंगे स्कूली बच्चे

0

स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बच्चों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। रायपुर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को स्कूली बच्चों के आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए हैं। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। कई बच्चे साल भर इन प्रमाण पत्रों के लिए भटकते रहते हैं। यदि आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र विशेष शिविरों का आयोजन कर बना दिया जाए तो इससे न केवल बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी, बल्कि विभागीय अधिकारियों को भी इस काम में काफी सहूलियत के साथ शासन में पारदर्शिता और सुशासन की दिशा में यह कदम कारगर कदम साबित होगा। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को गांवों में मुनादी कर सूचना दी जाएगी कि आय, जाति और निवास प्रमाण बनाने के लिए आवेदन भरने और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कराने के लिए विद्यालयों में कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि यह कार्यवाही स्कूलों में 2 से 3 दिनों में कर ली जाए। इस दौरान सभी शिक्षकों के साथ ही ग्राम के सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और संबंधित नगरीय क्षेत्र में निकाय के कर्मचारी अभिलेखों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर औपचारिकताएं पूर्ण करने में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। तहसीलों में 50 हजार से अधिक प्रकरण लंबित हैं। ऐसे में बच्चों को राहत मिलेगी

शिविरों के लिए समय-सीमा तय

एक मई से 15 जून तक स्कूलों में अवकाश रहता है। इस दौरान विशेष अभियान आयोजित कर सेक्टर मुख्यालयों और केन्द्रीय लोकेशनों के हायर सेकंडरी या हाई स्कूलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सबसे पहले 25 मई से 29 मई के बीच जिला कलेक्टरों द्वारा राजस्व, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन के जिला और मैदानी अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाएगी। जिन विद्यार्थियों के पास आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं है उनका आकलन करके कक्षावार आकलित विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के लिए लगने वाले आवेदन व अन्य प्रपत्र प्रिंट कराकर विद्यालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

शिविर का पहला चरण 4 जून से 25 जून तक

सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद 4 जून से 15 जून के बीच तहसील व जनपद क्षेत्र के सेक्टर मुख्यालय या केन्द्रीय लोकेशन के हायर सेकंडरी या हाई स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाए। शिविरों में छूटे बच्चों का विवरण तैयार कर कामन सर्विस सेंटरों के माध्यम से उनका आय, जाति व निवास प्रमाण बनवाया जाए। इसी तरह इस अभियान का अगला चरण 25 जून से 7 जुलाई के मध्य आयोजित कर छूटे बच्चों का प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही की जाए।

संभागायुक्त ने कहा कि शिविरों में राजस्व, शिक्षा, पंचायत और ग्रामीण विकास तथा नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी अपने सभी संबंधित अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई छूटने न पाए।