Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को

राजनांदगांव : आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को

0

राज्य शासन द्वारा इस साल भी आज 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक एवं हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से आम लोगों खासतौर पर युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।
    इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा महानदी भवन नया रायपुर से  समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, समस्त विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए विविध तरीके अपनाएं जाने कहा गया है। सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद या हिंसा विरोधी शपथ ली जाए। 21 मई को सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई जाए। इस कार्यक्रम को प्रातः 11 बजे ही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद विरोधी दिवस
की दिलाई जाएगी शपथ –
    आज 21 मई की सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट राजनांदगांव सहित सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।