Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम और टोल फ्री...

छत्तीसगढ़ : पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम और टोल फ्री नम्बर स्थापित

0

राज्य में ग्रीष्मकाल में संभावित पेजयल समस्या के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मंे स्थापित हैण्डपंपों और नलजल प्रदाय योजनाओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके क्रियान्वयन के लिए खण्ड एवं उपखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर पेयजल निगरानी की जा रही है, साथ ही पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 1800-233-0008 स्थापित किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर पेयजल शिकायत संबंधी समस्या का निराकरण करने के लिए किया गया है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल प्रदाय हेतु स्थापित विभागीय हैण्डपंपों का संचालन एवं संधारण हेतु पर्याप्त चलित वाहन क्रियाशील है। ग्रीष्मकाल में पेयजल स़्त्रोत के जल स्तर गिरने से सिंगल फेस पॉवर पम्प के माध्यम से पेयजल व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में राईजर पाईप उपलब्ध हैं।