Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव: 14 राउंड में होगी काउंटिंग, 5 बजे तक सामने...

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव: 14 राउंड में होगी काउंटिंग, 5 बजे तक सामने आ जाएंगे परिणाम

0

27 मतगणना केंद्रों में 5 हजार 184 मतगणनाकर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. मतगणना केंद्रों में कैलकुलेटर, मोबाइल, लाइटर, पेन और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा.

कम मतदान केन्द्रों वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल एवं अधिक मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रा की मतगणना के लिए 21-21 टेबल लगाए हैं. लोकसभावार 14 से 22 राउंड में गणना होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गये थे, जिसमें से आज तक 22,901 प्राप्त हो चुके हैं. जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गये थे. इसमें से आज तक 10,803 प्राप्त हो चुके हैं.

मतणना की शुरुआत बैलेट पेपर की गिनती के साथ शुरू होगी. इसके साथ ईवीएम में वोटों की गिनती राउंडवार शुरू कर दी जाएगी. ईवीएम से गिनती पूरी होने के बाद सबसे अंतिम में रैंडमली विधानसभावार 5-5 वीवीपीएट बॉक्स खोले जाएंगे, जिनका मिलान ईवीएम से आए परिणाम से किया जाएगा. इस व्यवस्था के चलते परिणाम की घोषणा होने में रात के 8 से 9 बज सकते हैं, लेकिन स्थिति शाम 5 बजे तक ही स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है. आपत्ति या विवाद की स्थिति सामने आने पर देर हो सकती है.