Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में फसल प्रभावित, मंडला से आ रहे अचारी आम

प्रदेश में फसल प्रभावित, मंडला से आ रहे अचारी आम

0

प्रदेश में बेमौसम बरसात से आम की फसल को नुकसान हुआ है। इसके कारण आम की पैदावार काफी घट गई है। वहीं आम के शौकीन लोग मंडला के कच्चे आम के भरोसे हैं। थोक सब्जी विक्रेता संघ पंडरीतराई के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार गर्मी के सीजन में स्थानीय कच्चे आम की आवक सब्जी के साथ होती थी, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण बौर झड़ गए। इसके कारण शास्त्री बाजार में स्थानीय कच्चा आम नहीं आ रहा है। अचार के लिए मंडला से कच्चे आम आ रहे हैं। इसकी कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो है। चिल्हर में 40 से 45 रुपये प्रति किलो है।

सब्जी विके्रता निलेश सिन्हा ने बताया कि इस साल अचारी आम की आवक मंडला से अच्छे पैमाने पर हो रही है। वेरायटी के अनुसार अलग-अलग रेट में खुले बाजार में आम बिक रहे हैं। गौरतलब है कि रायपुर सब्जी मंडी में मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर से आवक होती है। आम रायपुर सब्जी मार्केट में सीधे पहुंचते हैं। आढ़तिया साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय कर ग्राहकों को बेचते हैं। सब्जी आढ़तिया सुरेश पटेल ने बताया कि बेमौसम बारिश से प्रदेश में आम की फसल को नुकसान होने के कारण शुरुआती दिनों में यहां के उपभोक्ताओं के लिए ओडिशा से आम मंगाया गया था।