Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : पहुंचविहीन केन्द्रों में खाद्यान्न का भंडारण शुरू

छत्तीसगढ़ : पहुंचविहीन केन्द्रों में खाद्यान्न का भंडारण शुरू

0

राज्य के 19 जिलों के 216 पहुंचविहीन केन्द्रों के लिए खाद्यान्न का आवंटन जारी कर दिया गया है, जिसका भंडारण भी शुरू कर दिया गया है। यह आवंटन आने वाले चार महीने के लिए जारी किया गया है। अब तक करीब 13 हजार एक सौ दस क्विंटल चावल, 232 क्विंटल शक्कर और 6.5 क्विंटल गेहूं का भंडारण किया जा चुका है।
खाद्य विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में बस्तर में 6, बीजापुर में 8, दंतेवाड़ा में 4, कांकेर में 42, कोंडागांव में 12, नारायणपुर में 26, सुकमा में 26, मुंगेली में 9, रायगढ़ में 3, कवर्धा में 2, राजनांदगांव में 12, बलौदाबाजार में 8, धमतरी में 3, गरियाबंद में 16, बलरामपुर में 8, जशपुर में 1, कोरिया में 8, सरगुजा में 6, सुरजपुर में 16 पहुंचविहीन केन्द्र है, जिनके लिए 10,5032 क्विंटल चावल, 3,259.77 क्विंटल शक्कर, 254.60 क्विंटल गेहूं का आवंटन जारी किया गया है।