Home छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विमानपतन में एंटी हाईजैकिंग का हुआ कृत्रिम अभ्यास

स्वामी विवेकानंद विमानपतन में एंटी हाईजैकिंग का हुआ कृत्रिम अभ्यास

0

रायपुर। महानिदेशक विमानन उड्डयन के निदेर्शानुसार रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल के अपहरण निरोधीकक्ष में सचिव गृह विभाग अरूण देव गौतम की अध्यक्षता में रायपुर विमान क्षेत्र समिति की बैठक तथा एंटी हाईजैकिंग का कृत्रिम अभ्यास किया गया। विमानतल निदेशक राकेश आर. सहाय ने सर्वप्रथम एण्टी हाईजैकिंग कृत्रिम अभ्यास की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। एण्टी हाईजेकिंग के कृत्रिम अभ्यास के दौरान आतंकवादी दल और सुरक्षा दल के मध्य अपहरण किये गये यात्रियों को छुड़ाने के लिए अभ्यास किया गया। इस अवसर पर गुप्तवार्ता के विशेष डीजी संजय पिल्ले, डीआईजी अजय यादव, स्वामी विवेकानंद विमानपतन के अधिकारीगण सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।