Home छत्तीसगढ़ रकसगंडा जलप्रपात में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म और...

रकसगंडा जलप्रपात में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, दुष्कर्म और हत्या की आशंका

0

 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित रकसगंडा जलप्रपात के डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में अज्ञात युवती की अर्धनग्न अवस्था में औंधे मुंह पड़ी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि जिले के सीमावर्ती चांदनी बिहार पुर से लगे रकसगंडा जलप्रपात से करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश बुधवार को ग्रामीणों और मछुआरों ने देखी, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा किया।

बताया जा रहा है कि युवती के अंतर्वस्त्र खुले हुए थे और लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी। मृतिका के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं और मृतिका का आधा शरीर रेत में और आधा शरीर पानी में पड़ा हुआ था। युवती के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है और बाद में इसकी हत्या कर दी गई है।

युवती की उम्र करीब 18 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। यह लाश चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा युवती के शव की पहचान कराई जा रही है, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और लाश को खाई से बाहर निकालने की कवायद जारी है।