Home छत्तीसगढ़ माता-पिता की मौत, घायल बच्ची के इलाज का खर्च सीएम उठाएंगे

माता-पिता की मौत, घायल बच्ची के इलाज का खर्च सीएम उठाएंगे

0

सीएम भूपेश बघेल भदौरिया चौक पर सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा नाहिदा के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे। इस हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी नाहिदा का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। सोमवार की सुबह 5 बजे तेज रफ्तार डंपर ने मोपेड को रौंद दिया था। हादसे में पेंड्री निवासी शरीफ खान (58), प|ी नूरी (55) ने दम तोड़ दिया था। जबकि नाहिदा (20) गंभीर रूप से घायल हो गई, रायपुर के मेकाहारा में शुरुआती इलाज के बाद उसे रामकृष्ण रेफर किया गया था। घायल छात्रा के बारे में जानकारी मिलने पर सीएम ने अफसरों को छात्रा की मदद करने और इलाज का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया। 

बुरी तरह घायल होने पर भी खुद 112 की टीम को बुलाया: शरीफ खान कवर्धा के सिविल कोर्ट में मजिस्ट्रेट के ड्राइवर थे, वे शनिवार रात घर आए थे। रविवार का दिन परिवार के साथ बिताया, सोमवार की सुबह सभी ने सेहरी की। सेहरी के बाद शरीफ कवर्धा लौटने के लिए सुबह 5.30 की बस पकड़ने बस स्टैंड के लिए निकले। उनकी प|ी नूरी और बेटी नाहिदा उन्हें बस स्टैंड छोड़ने मोपेड से निकले। मोपेड नाहिदा चला रही थी। हादसे में नाहिदा के पैर भी कुचल गए। जिस वक्त घटना हुई चौक पर कोई मौजूद नहीं था। 

खून से लथपथ नाहिदा ने पहले मदद के लिए आवाज लगाई, फिर खुद मोबाइल से डायल 112 को हादसे की जानकारी दी, तब मदद के लिए टीम पहुंची।