Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिनी बैठक में शामिल होने...

छत्तीसगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिनी बैठक में शामिल होने आएंगे पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष के नाम को लेकर होगा मंथन

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव कांग्रेस को मिली करारी हार और नए पीसीसी चीफ को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दो दिनों (1 और 2 जून) तक मंथन बैठक होनी है जिसमें शामिल होने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहुंच रहे हैं। पीएल पुनिया 1 जून शाम 7:00 बजे इंडिगो की नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगें। कांग्रेस की होने वाली दो दिनी मंथन बैठक में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के बाद संध्या 7.40 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए नियमित विमान सेवा से प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि पीसीसी से तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 1 जून को मंत्रियों और विधाय दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं और घोषणा पत्र के बिन्दुओं को जिसे सरकार पूरा कर रही है। उसे लोगों तक पहुंचाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।