Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित करने का काम...

छत्तीसगढ़ : मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित करने का काम फिर शुरू

0

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन की समाप्ति के बाद मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन और विलोपन का कार्य पुन: प्रारंभ हो गया है।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण के तहत पात्र व्यक्ति एवं 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को स्वयं अथवा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जांच और सत्यापन उपरांत पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।