Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ PET और PPT के नतीजे घोषित, पीईटी में रायपुर के मिहिर...

छत्तीसगढ़ PET और PPT के नतीजे घोषित, पीईटी में रायपुर के मिहिर ने किया टॉप

0

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (रायपुर) ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के परिणाम शुक्रवार की शाम को घोषित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मिहिर बानी ने राज्य में पहला स्थान पाया है. मिहिर को 130.265 अंक मिले हैं. टॉप टेन की सूची में ​महिर पहले स्थान पर हैं. 128.181 अंकों के साथ रायपुर के ही सिद्धेश पाण्डेय दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही व्यापम ने प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. पीपीटी में बिलासपुर के अनिमेश पॉल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर भिलाई के अनिरुद्ध सन्याल हैं.

पीईटी में भिलाई के अभिनव अग्रवाल तीसरे स्थान पर हैं, जबकि बिलासपुर के सौम्य साव चौथे, भिलाई के समीर कुमार 5वें, भिलाई के ही आयुष देवांगन छठवें स्थान पर रहे. रायपुर के आयुष सुराना सातवें, भिलाई की शुभ्रा अवस्थी आठवें, भिलाई के उत्सव कुमार नौवें और कोरबा के पुर्णदीप चक्रबर्ती ने दसवां स्थान प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं.

पीपीटी में ये हैं टॉपर
पीपीटी में बिलासपुर के अनिमेश पॉल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर भिलाई के अनिरूद्ध सन्याल हैं. इनके अलावा अंबिकापुर के अर्पित अंबस्ठ तीसरे, दुर्ग के वर्णित जैन चौथे, कोरबा के आदित्य कुमार पांचवें, भिलाई के अभिजीत सिंह छठे, रायपुर के आद्वत साहू सातवें, दुर्ग की नवपीत कौर आठवें, कोरबा के देवेन्द्र यादव 9वें और सूरजपुर के बलविंदर सिंह 10वें स्थान पर हैं.