Home छत्तीसगढ़ 3 क्विंटल गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

3 क्विंटल गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0

महासमुंद। वाहन चेकिंग के दौरान थाना सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन क्विंटल गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देश पर थाना सिंघोड़ा पुलिस नेशनल हाइवे 53 में वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई कर रही थी तभी बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप क्रमांक ओडी 17 पी 2160 को रोक कर तलाशी लिए तो उसमें 3 क्विंटल गांजा मिला।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम करन लहरे (21) निवासी बसना जिला महासमुन्द, जयसिंह सतनामी (33) निवासी डाभा बलांगीर जिला बरगढ़ ओड़ीसा व रामलाल वर्मा (29) निवासी बजरंगनगर बीरगाव थाना उरला बताया है। बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा गांजा को बलांगीर ओडीसा से रायपुर में खपाने के लिए ला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।