Home छत्तीसगढ़ विभाग भी है नक्सलवाद बढ़ने की एक वजह : भूपेश

विभाग भी है नक्सलवाद बढ़ने की एक वजह : भूपेश

0

वन विभाग पर शनिवार को सीएम भूपेश बघेल जमकर बरसे। उन्होंने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने ही यहां तक कह दिया कि नक्सलवाद बढ़ने की एक वजह वन विभाग भी है।

दरअसल, सीएम बघेल अरण्य भवन में वन विभाग के कामों को लेकर अफसरों से सवाल-जवाब कर रहे थे। लेकिन अफसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे सीएम बघेल नाराज हो गए थे। सीएम ने अफसरों को छत्तीसगढ़ी सीखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बोली से न केवल अवगत रहें, बल्कि उसे समझें और बोलचाल में भी उपयोग करें।