Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : जीके टीएमटी का डीलर कांफ्रेंस जोश-2019 का समापन

छत्तीसगढ़ : जीके टीएमटी का डीलर कांफ्रेंस जोश-2019 का समापन

0

रायपुर। शहर के एक होटल में सेंट्रल इंडिया के जाने माने टीएमटी ब्रांड जीके टीएमटी के डीलर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसे जोश-2019का नाम दिया गया। जोश-2019 में जीके परिवार के देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आए लगभग 170 डीलर डिस्ट्रीब्यूटर्स सभी राज्य के जीके की मार्केटिंग टीम व शीर्ष मैनेजमेंट ने हिस्सा लिया। जीके टीएमटी की इस कांफ्रेंस में जीके ने अपनी नई मार्केटिंग कैम्पेन लांच किया जिसे सभी लोगों ने काफी पसंद किया व कंपनी को दूरदर्शी विजन, क्वालिटी व टेक्नोलॉजी के साथ चलने के लिए बधाई दी। 

इस कार्यक्रम में कंपनी ने 2018-19के अच्छे परफारमेंस व लक्ष्य को पूरा करने वालों को अवार्ड व पुरस्कार भी दिए। कंपनी के डायरेक्टर बसंत अग्रवावाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों का साथ ही कंपनी के प्राग्रेस करने व सफलता के आधार हैं व उम्मीद है कि आगे भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा। आए हुए डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात करते हुए डायरेक्टर रमेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी हमेशा नई टेक्नालॉजी में विश्वास रखती है। लेटेस्ट ब्लाक मिल, इंटीग्रेटेड स्टील मैनुफैक्चरिंग, डायरेक्टर हॉट चार्जिंग आदि इसका प्रमाण है और मिनिस्ट्री आॅफ स्टील, भारत सरकार ने गोल्ड मैडल से भी रियल ग्रुप को नवाजा है। कंपनी के चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने सभी डिलर/डिस्ट्रीब्यूटर्स को शुभकामनाएं दी है।