Home छत्तीसगढ़ कनक तिवारी पर बोले सीएम भूपेश…पढ़ें पूरी खबर

कनक तिवारी पर बोले सीएम भूपेश…पढ़ें पूरी खबर

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी को पद से हटाए जाने को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी है। रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा, ‘कनक तिवारी मेरे ससुर के साथ पढ़े हैं। मैं उनके पैर छूता हूं, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर विधि विभाग ने निर्णय लिया है।’ दरअसल, कनक तिवारी को लेकर बीते 31 मई से विवाद तब बढ़ गया, जब मीडिया को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि महाधिवक्ता पद से कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है और इस पद पर नई नियुक्ति भी कर दी गई है। सीएम बघेल के इस बयान के बाद कनक तिवारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा कि उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं तो मंजूर कैसे हो गया।