Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अम्बिकापुर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अम्बिकापुर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत

0

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के दो दिवसीय भ्रमण के प्रथम चरण में संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर पहुंचने पर राजीव गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यलय के हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा भी पहुंचे।.

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां आयोजित सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक, वन अधिकार मान्यता पत्र की कार्यशाला एवं चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, विधायक सर्वश्री डॉ. प्रीतमराम, श्री वृहस्पति सिंह, सुश्री अम्बिका सिंहदेव, श्री गुलाब कमरों श्री यू.डी. मिंज, संयुक्त सचिव श्री टामन सिंह सोनवानी, सरगुजा कमीश्नर श्री ए.के. टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक श्री के.सी. अग्रवाल, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।