Home छत्तीसगढ़ चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल : कांग्रेस...

चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल : कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी

0

 प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने विधानसभा और सार्वजनिक सभाओं में भी बताया था कि चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे भाजपा सरकार शामिल हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि अरबों रुपए की जमा पूंजी लूटकर भागने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ होने से राज्य की जनता में खुशी की लहर है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि विशेष न्यायालय अंबिकापुर के द्वारा एक चिटफंड कंपनी द्वारा ठगे गए व्यक्ति ज्ञानदास निवासी ग्राम सुमेरपुर लुण्ड्रा के आवेदन पर 20 से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच करने का आदेश पुलिस विभाग को दिया गया है। इसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और राजनांदगांव के पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को आवेदक ज्ञानदास के आवेदन अंतर्गत धारा 153(3) संहिता एवं प्रस्तुत दस्तावेजों को सही मानते हुए सभी अभियुक्तों के ऊपर निवेश कराने के लिए धारा 10,निवेशकों के हित का संरक्षण अधिनियम 2005 अपठित धारा 346,पुरस्कार चिट्स और धन परिसंचरण योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम 1978 की धारा 34, अर्थशोधन विवरण अधिनियम 2002 एवं धारा 420,406,467,468,471 120 बी, 384 भारतीय दंड संहिता के तहत पर्याप्त आधार हो माना गया है न्यायालय द्वारा पुलिस विभाग को इस पर अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए आदेशित भी किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि पूर्व में दर्ज चिटफंड प्रकरणों में निर्दोष चिटफंड एजेंटों को तो जेल भेज दिया गया था पर मुख्य आरोपियों को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा क्यों संरक्षण दिया जा रहा था।

चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी
चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी
चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी
चिटफंड कंपनी के लूट के पीछे थी भाजपा सरकार शामिल  कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी