Home छत्तीसगढ़ रायपुर : आग में झुलसे युवक की मौत, परिजनों ने शव को...

रायपुर : आग में झुलसे युवक की मौत, परिजनों ने शव को लेकर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

0

 भट्ठी रिप्लेश करते समय उरला की एक फैक्ट्री में युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए आज शव को फैक्ट्री के बाहर ले जाकर प्रदर्शन किया, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने उनकी एक न सुनी और परिजनों से मुलाकात तक नहीं की। इधर उरला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और बताया कि फैक्ट्री के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

उरला के कासमस इस्पात संचालक सुभाष अग्रवाल के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। उरला टीआई रमा शंकर तिवारी ने बताया कि उरला के कासमस इस्पात में काम करने वाला मजदूर सुरेश कुमार 22 साल का था। वह मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी था।  कुछ दिनों पहले वह फैक्ट्री में भट्ठी रिप्लेश करते समय आग में गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसने रविवार को दम तोड़ दिया।