Home छत्तीसगढ़ निगम द्वारा महापुरूषों की मूर्तियों की विषेष अभियान चलाकर की गई सफाई

निगम द्वारा महापुरूषों की मूर्तियों की विषेष अभियान चलाकर की गई सफाई

0

नगर निगम रायपुर के आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग अमले के कर्मचारियों द्वारा जोन स्तर पर विशेष गैंग भेजकर जोन के विभिन्न स्थानों, वार्डों में स्थित महापुरूषों की मूर्तियों की धुलाई करके विशेष सफाई ससम्मान की गई।
       खमतराई बाजार में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की मूर्ति, कोटा स्टेडियम स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, डब्ल्यूआरएस क्षेत्र स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, तात्यापारा के मेजर यशवंत गोरे चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की अष्वारोही प्रतिमा, आजाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की प्रतिमा, शारदा चौक स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति, नवीन बाजार स्थित छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा समाज सुधारक डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति, रामनगर कोटा मार्ग स्थित शहीदी स्थल, पुराना फायर ब्रिगेड चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी की प्रतिमा, कालीबाडी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गॉधी की प्रतिमा सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित देष के विभिन्न महापुरूषों की मूर्तियों की निगम अमले ने जोन स्तर पर ससम्मान धुलाई करके विषेष सफाई अभियान पूर्वक की।