Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल और बस्तर के सांसद,विधायकों में हुई चर्चा,...

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल और बस्तर के सांसद,विधायकों में हुई चर्चा, 4 मांगें हुई स्वीकार

0

एनएमडीसी बैलाडीला लौह अयस्क खान परियोजना दंतेवाड़ा के डिपाजिट 13 के संबंध में मंगलवार को मंत्रालय में बस्तर के सांसद दीपक बैज और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के नेतृत्व  प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में बस्तर के अन्य विधायक भी उपस्थित रहे। सीएम भूपेश बघेल ने इस आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल की मांगों को स्वीकार किया है। इसमें वनों की कटाई पर तुरंत रोक, वर्ष 2014 के फर्जी ग्रामसभा के आरोप की जांच कराई जाएगी, क्षेत्र में संचालित कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जाएगी और राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिखकर जन भावनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में वनमंत्री मो.अकबर भी मौजूद थे।