Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सीएम हाउस के सामने किशोर से मारपीट, पुलिसकर्मी देखते रहे...

छत्तीसगढ़ : सीएम हाउस के सामने किशोर से मारपीट, पुलिसकर्मी देखते रहे तमाशा

0

 बीती रात सीएम हाउस के पास एक किशोर से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन बचाने नहीं पहुंचे। घटना के बाद किशोर अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। बता दें कि किशोर अपनी बहन को लाने 108 के ऑफिस जा रहा था तभी सीएम हाऊस के पास कुछ लोग पुलिस गाड़ी से उतर कर आए और उसकी पिटाई कर दी।

घटना के दौरान दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने बचाने की पहल नहीं की। किशोर ने कहा कि जब सीएम हाउस के सामने ये हाल है तो बाकी जगहों में पब्लिक का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिसकर्मियों के द्वारा किशोर की मदद नहीं करने पर परिजनों में भी आक्रोश है और किशोर के पिता सीसीटीवी फुटेज जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।