Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने कनाडा में ऑटो मोबाईल और ऑटोमेशन कम्पनियों...

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने कनाडा में ऑटो मोबाईल और ऑटोमेशन कम्पनियों के अधिकारियों से की मुलाकात

0

उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कनाडा में ऑटो मोबाईल और ऑटोमेशन के क्षेत्र में कार्य करने वाली कम्पनियों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया और उद्योग स्थापना के लिए सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने इजी डूईंग बिजनेस के बारे में भी बताया। वहा पर मंत्री और राज्य के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने मेसर्स सिटेक इंक के कंट्री हेड श्री विनोद मुंशी एवं मेसर्स एवायजेड ऑटोमेशन के श्री मितेश शर्मा से मुलाकात किए। उल्लेखनीय है ये दोनों कम्पनियाँ ऑटोमोबाइल और मशीन ऑटोमेशन के क्षेत्र में कनाडा में कार्य करती है।
इस अवसर पर प्रबंध संचालक सी.एस.आई.डी.सी. श्री पी.अरुण प्रसाद द्वारा अपने राज्यों में इंजीनियरिंग सेक्टर मंे मशीन मेनुफैक्चरिंग एवं ऑटोमेशन में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।