Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी कबीर जयंती की बधाई

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी कबीर जयंती की बधाई

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि संत कबीर का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। संत कबीर समाज में फैले आडंबर और जात-पात के सख्त विरोधी थे। संत कबीर ने सामाजिक कुरीतियों पर कठोर प्रहार किया और सत्य, अहिंसा, दया, करूणा, परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। वे आम बोलचाल की भाषा का इतनी सहजता से प्रयोग करते थे कि उनकी सीख सीधे लोगों के दिलों में अपनी पैठ बना लेती थी। संत कबीर के इन जीवन मूल्यों का छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। संत कबीर के जीवन दर्शन को अपनाकर हम छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे ले जा सकते है।