Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/विश्वकप क्रिकेट में सट्‌टा खिलाते 2 गिरफ्तार, 50 लाख का सट्‌टा-पट्‌टी जब्त

छत्तीसगढ़/विश्वकप क्रिकेट में सट्‌टा खिलाते 2 गिरफ्तार, 50 लाख का सट्‌टा-पट्‌टी जब्त

0

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज वर्सेज बांग्लादेश मैच के लिए मोबइल एप के जरिए सट्‌टा खिलाने की सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली। पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो आरोपी और तीन मोबाइल समेत 50 लाख का सट्टा-पट्‌टी पकड़ा गया है। 

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि खमतराई थाना इलाके के शिनानंद नगर में विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश के मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर सोमवार देर शाम तक दबिश दी। मौके से रामा राव और दिलीव अंदानी पकड़े गए। दोनों के पास से तीन मोबाइल समेत साढ़े 9 हजार कैश और 50 लाख का सट्‌टा-पट्‌टी बरामद हुआ। आरोपी मोबइल एप के जरिए सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों से बातचीत के बाद और भी सट्‌टेबाजों का पता चल सकता है।