Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दलित बेटी का मनाया...

राजनांदगांव : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने दलित बेटी का मनाया जन्मदिन

0

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्री’य उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान बसंतपुर स्थित दलित नेता एवं छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम के पूर्व सदस्य पवन मेश्राम के निवास में पहुंचकर उनकी बेटी समृद्धि मेश्राम का केक काटकर जन्मदिन मनाया और बेटी को खूब आशीर्वाद दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों को भी पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने शुभकामनाएं देते आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व पूर्व सीएम डॉ. सिंह जैसे ही निवास में पहुंचे लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, जिला भाजपा महामंत्री हिरेन्द्र साहू, पार्षद प्रमोद अब्राहम, अकरम कुरैशी, युवा नेता मोनू बहादुर, गोलू गुप्ता, गगन आईच, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह, भाजपा नेता सुरेश डेकाटे, बबला यादव, सुदेश खोब्रागढ़े समेत परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।