Home छत्तीसगढ़ अचानक 50 पुराने पेड़ से बहने लगी पानी की धारा, चमत्कार देखने...

अचानक 50 पुराने पेड़ से बहने लगी पानी की धारा, चमत्कार देखने के लिए उमड़ी भीड़

0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक पेड़ चर्चा का विषय बन गया है, दरअसल पेड़ के तने से पानी निकल रहा है, तने में एक पतला सा छेद बना हुआ है, जिसमें से लगातार पानी बह रहा है, इसे देखने के लिए और अपने कैमरों में कैद करने के लिए लोगों को भीड़ लगी हुई है.

पेड़ के तने से निकल रहा पानी

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय गरियाबंद में पीडब्ल्यूडी विभाग के ऑफिस के बाहर ये पेड़ खडा है. सरई प्रजाति का लगभग 50 साल पुराना ये पेड़ बताया जा रहा है, जिसमें मंगलवार रात से ये पानी निकल रहा है, आसपास के लोगों के मुताबिक पानी मंगलवार को दोपहर से निकल रहा था, उस वक्त पानी का बहाव कम था, लेकिन बाद में पानी रफ्तार से पेड़ से निकलने लगा.

पानी को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

अचानक पेड़ से पानी निकले की बात सुनकर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ रही है, कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो कोई इसे वैज्ञानिक कारण, हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया कि आखिर पेड़ से पानी क्यों निकल रहा है.