Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कराते खिलाड़ी आदित्य राठौर को मेडल जीतने...

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कराते खिलाड़ी आदित्य राठौर को मेडल जीतने पर दी बधाई और शुभकामनाएं

0

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से आज यहां उनके निवास कार्यालय में कराते खिलाड़ी श्री आदित्य राठौर ने अपने कोच श्रीमती हर्षा साहू के साथ सौजन्य मुलाकात की। श्रीमती साहू ने गृहमंत्री को बताया कि श्री आदित्य राठौर नई दिल्ली में 10 से 13 जून तक आयोजित सब जूनियर एवं सीनियर काई नेशनल कराते चैम्पियनशिप प्रतियागिता में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी थे। छत्तीसगढ़ टीम से रायपुर के श्री आदित्य राठौर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर इवेंट में ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्री साहू ने आदित्य के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आदित्य की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोल्ड मेडल जीतने और अधिक मेहनत करने प्रोत्साहित किया। श्री साहू ने आदित्य राठौर और उनके कोच श्रीमती हर्षा साहू को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।