Home छत्तीसगढ़ विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने...

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तीन पीड़ित बच्चों का अभिनंदन

0

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस 19 जून 2019 को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दुर्ग जिले के 3 सिकल सेल एनीमिया पीड़ित बच्चों का अभिनंदन किया गया। 
दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के 3 सिकल सेल पीड़ित बच्चों को सिकल सेल संस्था रायपुर में भेजा गया। जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा स्वागत वंदन अभिनदंन किया गया। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला सोमनी के कुमारी महेश्वरी वर्मा पिता श्री नारायण शर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला रानीतराई के कुमारी गीतांजली धीमर पिता श्री राकेश धीमर एवं पूर्व माध्यमिक शाला भोथली के कुमारी मानिकपुरी पिता श्री बालक दास मानिकपुरी को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल बैग प्रदाय किया गया। 
मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की ओर से राज्य के सिकल सेल पीड़ित बच्चों के जीवन को स्वस्थ्य एवं उज्जवल बनाने के लिए अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे इस प्रकार के तकलीफ वाले बच्चों को मनोबल ऊंचा हो सके एवं उनके जीवन जीने की शैली समाज के मुख्य धारा से अविरल जुड़ी रहे ताकि समाज व प्रदेश की उन्नति में वे सहभागी बन सके।