Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर युवक के खाते से निकाले...

छत्तीसगढ़ : एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर युवक के खाते से निकाले 1 लाख 15 हजार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0

रायपुर। अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर युवक के खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए पार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
बता दें कि विजय नगर खमतराई निवासी श्रीनू चिपरू ने खमतराई थाना में शिकायत कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर उसके एसबीआई के बैंक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख 15 हजार रुपए आहरण कर लिया। जब पीड़ित युवक के पास मोबाइल पर मैसेज आया तो बैंक में जाकर पता किया तो जानकारी मिली की अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते से पैसा आहरण किया है। इसके बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत खमतराई थाना में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।