Home राष्ट्रीय आखिर देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों बनवाया...

आखिर देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों बनवाया हलवा? जाने इस खास परंपरा के बारे में

0

देश के इतिहास में पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को बजट पेश करेगी। परंपरा है कि इससे पहले हलवा सेरेमनी मनाई जाती है । आइये जानते है इससे जुडी दिलचस्प बातें।हलवा सेरेमनी बजट की डॉक्यूमेंट छपाई शुरू होने से पहले होती है । यह हलवा वित्त मंत्री की ओर से करीब 100 अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है । देश में परंपरा रही है कि कोई काम शुरू करने से पहले मीठा खाया जाता है उसी तरह से बजट के डॉक्यूमेंट की छपाई शुरू होने से पहले वित्त मंत्री हलवा बनवाते है ।

यह हलवा खाने के बाद वित्त मंत्रालय के लगभग 100 कर्मचारी नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में बने प्रिटिंग प्रेस में दुनिया से कट कर रहते है ।देश के बजट की प्रिंटिंग देश के कुछ गुप्त कामों में से एक है । इसके लीक होने से सरकार की किरकिरी हो सकती है । इस दौरान कर्मचारी न तो अपने परिवार से मिल सकते है और न ही दोस्तों से बात कर सकते है। प्रिंटिंग प्रेस में एक लैंडलाइन फ़ोन होता है जिसमे सिर्फ इनकमिंग की सुविधा होती है । कुछ गिने चुने अधिकारियों के अलावा यहां कोई प्रवेश नहीं कर सकता है ।