Home छत्तीसगढ़ देश में लॉन्च हुआ 20,000 mah का यह खास पावरबैंक, मोबाइल और...

देश में लॉन्च हुआ 20,000 mah का यह खास पावरबैंक, मोबाइल और लैपटॉप होगा चार्ज

0

मोबाइल और आपके लैपटॉप को चार्ज करने की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान एंकर ने कर दिया है । एंकर ने देश में एक ऐसा पावरबैंक लॉन्च किउया है जिससे मोबाइल और लैपटॉप दोनों चार्ज होगा। एंकर ने Powercore Speed 20000mah PD नाम से पावरबैंक बाजार में उतारा है । इसमें 20000 mah की बैटरी दी गई है ।

इस पावरबैंक में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दी गई है । इससे मैकबुक भी चार्ज किया जा सकेगा। इसमें अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है । कंपनी ने दावा किया है कि एक बार की फुस चार्जिंग में छह आईफोन, एक मैकबुक, दो आईपेड चार्ज किये जा सकेंगे।

इसमें ए-ग्रेड ली -पॉलीमर बैटरी दी गई है और कंपनी ने इसकी मजबूती को लेकर भी दावा किया है । यह ब्लैक एंड वाइट कलर में मिलेगा। पावरकोर स्पीड 20000 mah पीडी को ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी ख़रीदा जा सकता है । इसकी कीमत 6,999 रुपए है ।