Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूसरी पारी में आज करेंगे पहली बार ‘मन...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूसरी पारी में आज करेंगे पहली बार ‘मन की बात’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 11 बजे ‘मन की बात’ करेंगे। यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद होगा। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। 24 फरवरी को मन की बात में उन्होंने मार्च और अप्रेल के लिए कार्यक्रम रोकने की घोषणा कर दी थी।

आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद शनिवार देर शाम स्वदेश लौटे हैं। इस सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी की कई देशों के नई नेताओं के साथ मुलाकात हुई थी। प्रधानमंत्री ने ओसाका में ब्राजील, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ बैठकें कीं। इस बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद मिटाने पर दिया जोर।