Home छत्तीसगढ़ पीडि़तों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान : सीएम बघेल

पीडि़तों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान : सीएम बघेल

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज हाईकोर्ट परिसर बिलासपुर में आयोजित 50 वर्ष की विधि व्यवसाय की सेवा पूरी कर चुके अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बघेल ने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आप सभी का सम्मान करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बघेल ने कहा कि कोई पीडि़त कोर्ट आता है तो उसकी बात मजबूती से रखने का काम अधिवक्ता ही करता है। अधिवक्ताओं की वजह से पीडि़त के लिये न्याय प्रक्रिया सरल हो जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को सस्ता न्याय कैसे मिले इस पर विचार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन ने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। जब मैंने वकालत की शुरुआत की तो हमेशा अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया। वरिष्ठों से हमेशा न्याय प्रणाली की बारीकियां सीखने को मिलती हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में द्वितीय एवं तृतीय तल के निर्माण का शिलान्यास तथा महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाइट, मोबाइल एप का लोकार्पण और समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय में सभाकक्ष एवं नवनिर्मित विधि अधिकारी कक्षों का उद्घाटन भी किया। न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा, न्यायाधीश मनींद्र मोहन श्रीवास्तव, मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं मोहम्मद अकबर ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम में न्यायाधीश गौतम भादुड़ी, संजय के. अग्रवाल, पी सैम कोशी, संजय अग्रवाल, राजेंद्र सिंह, शरद कुमार गुप्ता, रामकृष्ण शर्मा, अरविंद सिंह चंदेल, साहू, गौतम चौरडिय़ा, विमला सिंह, रजनी दुबे, विधायक बिलासपुर शैलेष पांडे, विधायक तखतपुर रश्मि सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता आलोक बख्शी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।