Home राष्ट्रीय रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, रेल यात्रा करने...

रेलवे ने 267 ट्रेनों के समय में किया बदलाव, रेल यात्रा करने से पहले आप जान लें

0

उत्तर रेलवे ने नई समय सारिणी में कई ट्रेनों का समय में परिवर्तन कर दिया है। यदि आप कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो उससे पहले रेलवे की नई समय सारणी अच्छी तरीके से देख कर योजना बनाए। नहीं तो उठानी पड सकती परेशानी। सोमवार को फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6.25 बजे की बजाय शाम को 4.15 बजे रवाना की गई। इस कारण से करीब 50 यात्रियों से ट्रेन छूट गई। 

उक्त यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल अधिकारियों से की और टिकट बुकिंग पर क्लर्कों से कहासुनी तक हो गई। रेल डिवीजन फिरोजपुर के अधिकारियों ने धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय 6.25 बजे रवाना किया। एक जुलाई से रेलवे ने नई समय सारिणी जारी की है।