Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़/मुख्यमंत्री शामिल हुए डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन में : लगभग 20.34...

छत्तीसगढ़/मुख्यमंत्री शामिल हुए डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन में : लगभग 20.34 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

0

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज बेमेतरा जिले के बावामोहतरा में आयोजित डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन में शामिल होकर जिले के नागरिकों को 20 करोड़ 34 लाख 79 हजार रूपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन खाल्हेदेवरी से पिपरोलडीह मार्ग लम्बाई 3.10 किलोमीटर लागत राशि 501.21 लाख रूपए, अहिवारा बेरला बेमेतरा मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 4.50 किलोमीटर (लिमाही चौक से बेरला तक) लागत राशि 1448.76 लाख रूपए का भूमिपूजन और बेमेतरा में 50 सीटर अनुसूचित जनजाति कन्याओं के लिए प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन लागत राशि 84.82 लाख रूपए का लोकार्पण किया।

श्री बघेल ने जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बेमेतरा अंतर्गत कृषकों को ऋण राशि वितरण में तहसील थान खम्हरिया के ग्राम गर्रा निवासी सुरेन्द्र कुमार गायकवाड़ को ट्रेक्टर एवं ट्राली के लिए राशि 8.40 लाख रूपये का वितरण किया गया। सहकारिता विभाग अंतर्गत किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इनमें ग्राम मोहरेंगा के परस को एक लाख 70 हजार 809 रूपये, भगवानी को 67 हजार 270 रूपये, सीताराम को 39 हजार 296 रूपये, पौंसरी के पुनम को 47 हजार 381 रूपये, पुरान के जगदीश को एक लाख दो हजार 33 रूपये, मोहतरा के दिलीप को 72 हजार 171 रूपये, बहल को एक लाख 34 हजार 95 रूपये, दौलत सिन्हा को 89 हजार 923 रूपये, बिसेसर को एक लाख 14 हजार 441 रूपये, पीपरभट्ठा के भारत को 80 हजार 22 रूपये, करचुवा के बिरेन्द्र को एक लाख 35 हजार 499 रूपये, कन्हैया को एक लाख 78 हजार 967 रूपये, भनसुली के मोहित को तीन लाख आठ हजार 779 रूपये, बालसमुंद के कौशल को एक लाख 21 हजार 376 रूपये एवं तुलाराम को एक लाख 76 हजार 528 रूपये शामिल है।
 मुख्यमंत्री द्वारा मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत हितग्राहियों 10 हजार रूपये की लागत का निःशुल्क जाल वितरण किया गया। इसमे शत-प्रतिशत अनुदान शामिल है। लाभान्वितों हितग्राहियों में ग्राम बावामोहतरा के बलराम निषाद, पंचू निषाद, दिलीप निषाद, ग्राम जेवरा के चैतराम निषाद, ग्राम करही के दिलीप निषाद, तेजपाल निषाद, ग्राम कुसमी के कुमार निषाद, पूनमचंद निषाद, जयपाल निषाद एवं लीलाराम निषाद शामिल है।

कृषि विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं हरितक्रांति विस्तार योजना अंतर्गत प्रत्येक कृषक को उड़द बीज 4-4 किलोग्राम का वितरण किया गया। लाभन्वित कृषकों में बावामोहतरा के सर्वश्री दीनाराम साहू, पन्नालाल यदु, थनवार साहू, हरिराम सिन्हा, सतीश साहू, बिकारी साहू, बलराम निषाद, बिरेन्द्र साहू, नारायण साहू, रतन सिन्हा शामिल है। इसी प्रकार प्रत्येक कृषक को धान-बीज हायब्रीड 3-3 कि.ग्रा. सर्वश्री तिलक सिन्हा रामदास निर्मलकर, पंचराम सतनामी, रामदास सतनामी, अनिल साहू, ग्राम भोईनाभाठा के मनोज कुमार गायकवाड़, पिपरभट्ठा के खुबीराम साहू, अश्वनी वर्मा, भारत यदु एवं तेंदूभाठा के घनश्याम वर्मा वितरण किया गया।
उद्यानिकी विभाग विभाग अंतर्गत कृषकों को भिण्डी बीज एवं वर्मी वेड वितरण के लाभान्वित कृषकों में नवागांव (खुड़) के सर्वश्री सहदेव साहू, पूनाराम साहू, खुड़मुड़ी के चैतराम निर्मलकर, राजू निर्मलकर, टेक्सी सतनामी, नेहरू चतुर्वेदी, कुसमी के अश्वनी साहू, सनत साहू, रामनारायण साहू एवं मुकेश वर्मा शामिल है। महिला एवं बाल विकास अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई एवं सुपोषण कीट का प्रदाय किया गया, मूनगा पौधा वितरण के लाभान्वितों में बावामोहतरा केन्द्र-03 के श्रीमती नेहा सोनवानी, श्रीमती शकुन्तला बंजारे, श्रीमती स्वाति डेहरे, श्रीमती मोहिनी साहू एवं बावामोहतरा केन्द्र-01 के श्रीमती कल्पना साहू शामिल है। समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 निःशक्तजनों को मोटराईज्ड सायकल वितरण किया गया।  लाभान्वितों में ग्राम ढारा के डोमन साहू, ग्राम कुसमी के शेखर देवांगन, रामचंद यादव, ग्राम मुंगेली के देवसिंह यादव, बहेरा के धुरसाय साहू एवं सोंढ़ के मिलन कुमार धीवर शामिल है। प्रत्येक हितग्राही को 62 हजार 498 रूपये प्रति नग लागत राशि का मोटराईज्ड सायकल का वितरण किया गया।