Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ /तेज रफ्तार बस ने रौंदा पुलिस जवान को,नाराज भीड़ ने किया...

छत्तीसगढ़ /तेज रफ्तार बस ने रौंदा पुलिस जवान को,नाराज भीड़ ने किया चक्काजाम

0

शहर के बीच भीड़ वाले इलाके से गुजर रही बेलगाम बस के लापरवाह चालक ने पुलिस जवान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे जवान की मौके पर मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर आधा घंटे तक चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने। जवान की मौत और चक्काजाम के बाद पुलिस ने शाम को बैठक रखी। जिसमें शहर सीमा में बसोंं की गति नियंत्रित रखने के अलावा स्टापेज आदि को लेकर निर्णय लिए गए। इसके पहले भी बैठकों में इसी प्रकार के निर्णय लिए जाते रहे हैं लेकिन कभी इन पर अमल नहीं होता है।


पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक 34 वर्षीय तुकाराम रावटे पिता जीवराखन निवासी नर्राटोला थाना डौंडी वर्तमान में परिवार के साथ गढ़पिछवाड़ी में रहता था। हाल ही में उनका तबादला कोयलीबेड़ा थाने में हुआ था जिसके लिए उसकी लाइन से रवानगी हो गई थी लेकिन वह पुलिस के नियमानुसार यात्रा काल काट रहा था। तीन दिन बाद कोयलीबेड़ा में उसकी आमद थी। शनिवार दोपहर अपनी पत्नी गोमती रावटे व बच्चों को गांव के लिए बस में बैठाने नया बस स्टैंड पहुंचा।

परिवार को बस में नर्राटोला के लिए रवाना कर दोस्त की बाइक लेकर वापस गढ़पिछवाड़ी जा रहा था। तभी दोपहर दो बजे लट्टीपारा में वन विभाग के लकड़ी टाल के सामने जगदलपुर से आ रही महेंद्रा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस के चालक बलविंदर सिंह बन्नू निवासी ओडिशा ने आरक्षक की बाइक को टक्कर मार दी। जवान के सिर में चोट आई और सड़क पर खून फैल गया। जवान को अस्पताल लाया गया ।

बस ऑपरेटरों को चेतावनी, शहर में स्पीड 20 किमी से अधिक न हो 

आधे घंटे चक्काजाम, लोग बोले- सुधार नहीं हुआ तो शहर बंद  : हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। रूट चेंज कर स्कूल व वाहनों को मिनी बाइपास से रवाना किया गया। चक्काजाम में बैठे लोग बस से बार-बार हो रहे हादसों व उसकी स्पीड पर लगाम लगाने मांग करते रहे। आधे घंटे प्रदर्शन के बाद तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि शाम को ही अॉपरेटरों व चालक की बैठक लेकर समझाइश देंगे। पार्षद उत्तम यादव ने कहा कि यदि बस की स्पीड कम नहीं हुई तो शहर बंद कराया जाएगा। 
 

जगह नहीं फिर भी कर रहा था ओवरटेक | प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरक्षक अपनी साइड पर था, बाइक की स्पीड भी कम थी। बस की रफ्तार तेज थी। बस के सामने एक और गाड़ी थी। रफ्तार अधिक व सड़क पर भीड़ होने से ओवरटेक करने पर्याप्त जगह नहीं होने के बावजूद ओवरटेक करने से बाइक बस की चपेट में आ गई। 

शाम को बैठक में ये तय हुआ : हादसे के बाद शाम 5 बजे बस अॉपरेटरों की बैठक में ये निर्णय लिए गए-
 

1. शहर सीमा में बसों की स्पीड 20 किमी प्रति घंटे से अधिक होने से एक हजार जुर्माने के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा मामला। 
2. अगले 3 दिन शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के बाद बाइपास से जाने वाली बसों को शहर के बीच से रवाना किया जाएगा। 
3. प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने पर जुर्माना और न्यायालय में पेश किया जाएगा मामला। 
4. रायपुर से आने वाली बसों का स्टापेज होगा घड़ी चौक, पेट्रोल पंप और सीधा बस स्टैंड। 
5. रायपुर की ओर जाने वाली बसों का स्टापेज होगा मस्जिद चौक, पेट्रोल पंप और घड़ी चौक। निर्धारित स्टापेज के अलावा कहीं बसें रुकी तो कार्रवाई। 
6. यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वाले बस ऑपरेटरों के खिलाफ मामला सीधे न्यायालय में पेश किया जाएगा।