Home छत्तीसगढ़ रायपुर से अमरनाथ यात्रा पर गई महिला की दिल का दौरा पड़ने...

रायपुर से अमरनाथ यात्रा पर गई महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तीर्थयात्रा पर गई एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के दौरान महिला को दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई. महिला का नाम पल्लवी खोकले बताया जा रहा है. मृत महिला रायपुर के जैनम विहार की रहने वाली बताई जा रही हैं. फिलहाल महिला के शव को रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के दौरान रायपुर की रहने वाली महिला पल्लवी खोकले की मौत हो गई है. मौत की वजह दिल का दौरा बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए रायपुर से 17 लोगों का दल रवाना हुआ था. बताया जा रहा है कि वापस लौटने के वक्त गुरुवार की सुबह पल्लवी खोकले को दिल का दौरा पड़ा. तबियात बिगड़ता देख उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.