Home राष्ट्रीय 20वीं कारगिल बरसी पर बोले वायुसेना प्रमुख, ‘अगर फिर ऐसा हुआ हम...

20वीं कारगिल बरसी पर बोले वायुसेना प्रमुख, ‘अगर फिर ऐसा हुआ हम पूरी तरह तैयार हैं’

0

कारगिल युद्ध की 20वीं बरसी पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा है कि अगर कारगिल जैसी घटना दोबारा होती है तो हम उसका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। धनोआ ने कहा, ‘हर अच्छे जनरल की तरह, हम अंतिम युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं। अगर कारगिल दोबारा होता है, तो हम उसता सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ती है तो हर मौसम में बमबारी कर सकते हैं, यहां तक कि बादलों के होने पर भी हम सटीक निशाने पर बम गिरा सकते हैं। 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक यह दिखाती है कि हम बड़ी दूरी से भी सटीक प्रहार करने में सक्षम हैं।’