Home छत्तीसगढ़ बृजमोहन ने राशन कार्ड नवीनीकरण की मुद्दे पर सरकार को घेरा

बृजमोहन ने राशन कार्ड नवीनीकरण की मुद्दे पर सरकार को घेरा

0

राशन कार्ड नवीनीकरण के मुद्दे पर रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से सरकार को घेरा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड नवीनीकरण के नाम पर गरीब जनता को मुश्किल में डाल दिया गया है। बिना किसी योजना के राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए जनता को कतार में खड़ा कर दिया जाना और उनका वक्त बर्बाद करना अनुचित है। राजधानी रायपुर में ही शहीद पंकज विक्रम वार्ड, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, विपिन बिहारी सूर वार्ड, खूबचंद बघेल वार्ड, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, शहीद राजीव पांडेय वार्ड,कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड, रामनगर क्षेत्र सहित पूरे 70 वार्डों में अव्यवस्था के चलते मारपीट और छीना झपटी की नौबत आ गई है। कई जगहों पर उमस-गर्मी के चलते महिलाएं गश खाकर गिरती रही है। रोजी-मजदूरी करने वाले लोग अपना काम छोड़कर राशन कार्ड फॉर्म के लिए भटक रहे हैं। हर काउंटर में अलग-अलग नियम कानून बनाए बताए जा रहे हैं। यह कार्य इतना धीमा है कि लोगों को 8-10घण्टे भी लाइन में लग रहे है। राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थान पर न पेयजल की व्यवस्था है और ना ही प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा। सुरक्षा व्यवस्था भी कहीं नजर नहीं आता। इन स्थानों पर बदहवासी का आलम दिखता है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहा है इस कार्य मैं उनकी नीति स्पष्ट नहीं है। एक कार्ड पर 35 किलो चावल मिलेगा या फिर प्रति व्यक्ति 10 किलो प्रदान किये जायेंगे समझ से परे है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता को मुश्किल में डाल कर राजनीतिक लाभ लेना अनुचित है। इस मसले आज शासन के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है।