Home देश इसरो ने सफलतापूर्वक पूरी की रिहर्सल, कल लॉन्च होगा चंद्रयान-2

इसरो ने सफलतापूर्वक पूरी की रिहर्सल, कल लॉन्च होगा चंद्रयान-2

0

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो) ने चंद्रयान-2 को ले जाने वाले रॉकेट ‘बाहुबली’ यानी GSLV MkIII-।।। की रिहर्सल पूरी कर ली है। इसरो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अब ये मिशन पूरी तरह से तैयार है। GSLV MkIII रॉकेट से चंद्रयान-2 को 22 जुलाई की दोपहर 2:43 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले इसे 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। लेकिन, अब ISRO ने ट्वीट कर कहा कि “GSLV MkIII-M1/चंद्रयान 2 मिशन की रिहर्सल पूरी हो गई है, प्रदर्शन सामान्य रहा।”

GSLV MkIII रॉकेट का 13 बार इस्तेमाल

इसरो के मुताबिक छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल होने वाला GSLV MkIII​ रॉकेट का अप्रैल 2001 से 13 बार इस्तेमाल किया गया है। इनमें से जीसैट-4, 3- जीसैट-5पी और इनसैट-4सी विफल प्रक्षेपण रहे जबकि संचार उपग्रह जीसैट-6ए, जीसैट-7ए और जीसैट-9 के अलावा इनसैट-3डी, इनसैट-4सीआर, जीसैट-6 और एडुसैट, जीसैट-2, जीसैट-3, जीसैट-19 का प्रक्षेपण सफल रहा है।