Home देश कारगिल विजय : विजय चौक पर वीरों को किया याद, कारगिल विजय...

कारगिल विजय : विजय चौक पर वीरों को किया याद, कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे

0

करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर राजधानी दिल्ली में विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक विजय दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान आर्मी ने कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद किया. सेना के जवानों के साथ ही इस दौड़ में आम लोगों ने भी हिस्‍सा लिया.

इस दौरान शहीदों को याद करते हुए युवाओं ने कहा कि वे भविष्‍य में सेना में भर्ती होना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह बेहद गौरवशाली पल है जब वे सभी लोग विजय चौक पर इकठ्ठा हुए हैं. वहीं एक रिटायर्ड बुजुर्ग ने कहा कि देश के जवान देश के लिए इतना बलिदान देते हैं. हमें उनके बलिदान को याद करना चाहिए.