Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का...

छत्तीसगढ़ : इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

0

छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश  हो सकती है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से मानसून ब्रेक चल रहा था.  इस सप्ताह के आखरी के दिनों में अब ये टूट सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में भी एक सिस्टम बन सकता है जिससे कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने इसे लेकर एक अलर्ट जारी किया है.

कुछ जगहों पर बारिश से अति भारी बारिश की संभावना है.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि बारिश के लिए तरस रहे छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर आने वाली है. छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति में सुधार हुआ है. आने वाले दिनों में इस स्थिति में और अच्छे सुधार की गुंजाइश है. अगल दो दिनों में अच्छी बारिश की संभावा है. कुछ जगहों पर बारिश से अति भारी बारिश की संभावना है.