Home व्यापार खुशखबरी : सोना आज इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम की...

खुशखबरी : सोना आज इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम की कीमत

0

स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये टूटकर 35,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इंडिस्ट्रयल यूनिट्स और कॉइन मैन्युफैक्चरर्स की ओर से खरीद घटने से चांदी भी 100 रुपये के नुकसान से 41,900 रुपये प्रति किलो रह गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर मूल्य 1,419.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था. दूसरी ओर चांदी कुछ नुकसान के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. 

विश्लेषकों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता है. इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार है. यह बैठक 30 और 31 जुलाई को होनी है.

सोने की नई कीमत 
दिल्ली सराफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50-50 रुपये के नुकसान से क्रमश: 35,720 रुपये और 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 27,500 रुपये प्रति गिन्नी पर कायम रहा. शनिवार को सोना 40 रुपये चढ़कर 35,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था. वहीं चांदी 150 रुपये टूटकर 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.

सोमवार को चांदी हाजिर 100 रुपये और टूटकर 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वहीं साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 34 रुपये चढ़कर 41,186 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. चांदी सिक्का का लिवाली और बिकवाली भाव 1000-1000 रुपये के नुकसान से क्रमश: 84,000 रुपये और 85,000 रुपये प्रति 100 सिक्कों पर आ गया.