Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ धमतरी सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देगी...

छत्तीसगढ़ धमतरी सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देगी सरकार

0

छत्तीसगढ़ के धमतरी व बालोद जिले की सीमा पर चिटौद में मंगलवार की सुबह भीषड़ सड़क हादसा हो गया. यहां दो बस आपस में आमने सामने से टकरा गईं. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 45 लोग घायल हो गए. घायलों में सात की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. इस भीषण सड़क हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को पूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने घटना में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर घायलों को 25-25 हजार व अन्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. घायलों को जिला चिकित्सालय धमतरी में भर्ती कराया गया है, जबकि गम्भीर रूप से घायल हुए सात यात्रियों को मेकाॅहारा रायपुर में इलाज के लिए लाया गया है.

हादसे में बस सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जिनमें से एक वाहन चालक मध्यप्रदेश के रीवां निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर है. जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की शिनाख्ती फिलहाल नहीं हुई है. उक्त सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए सात यात्रियों को रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में लाया गया है. यहां इलाज जारी है.