Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : चौक-चौराहों पर अब सिपाही नहीं कर सकेंगे दोपहिया वाहनों की...

छत्तीसगढ़ : चौक-चौराहों पर अब सिपाही नहीं कर सकेंगे दोपहिया वाहनों की जांच

0

प्रदेश में ट्रैफिक थानों की चेकिंग के नाम पर होने वाली वसूली पर जल्द रोक लगेगी। पुलिस चेकिंग के दौरान लाइसेंस और अन्य कागजात न होने पर चालान तो करेगी पर वसूली नहीं करेगी। यह जांच भी सिपाही, एसआई या टीआई नहीं कर पाएगा। अब वाहन चेकिंग का अभियान डीएसपी स्तर के अफसर ही करेंगे। 

गृहमंत्री बोले- अवैध वसूली रोकने को लिया गया है निर्णय

  1. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि अब प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की जांच के नए नियम बनाए गए हैं। अब चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों की जांच डीएसपी स्तर के अफसर ही कर सकेंगे। गलती पाए जाने पर सिर्फ चालान काटा जाएगा, नकद राशि नहीं ली जाएगी। 
  2. गृहमंत्री साहू ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एसपी कार्यालय में विशेष कक्ष भी बनेगा। यातायात विभाग का महकमा अपने मूल कार्यो में सजग रहे और बिगड़ती यातायात में सुधार हो। 
  3. इससे पहले पीसीसी मुख्यालय में मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियो- कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री साहू से इस संबंध में जमकर शिकायत की। बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी की बैठक में भी कुछ नेताओं से सीधे सीएम बघेल से भी ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार की शिकयत की थी। 
  4. गृह मंत्री बोले-व्यवस्था को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होगीगृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भास्कर से कहा कि अब तक जो होता रहा है उससे पुलिस की छवि खराब होती रही है। अब हमने नया मेकेनिजम बनाने का फैसला किया है। सभी आईजी और एसपी से कहा है कि वे अपने स्तर पर आदेश जारी करें। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में डीएसपी उपलब्ध हैं। इस व्यवस्था को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।